अल्मोड़ा। नेपाल के काठमांडू में 27 से 29 नवंबर तक आयोजित साउथ एशियन रीजनल बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर- 21 में भारतीय बैडमिंटन टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
अल्मोड़ा उत्तराखंड के ध्रुव रावत टीम चैपियनशिप में एकल व युगल खेलकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका व मालदीव की टीम शामिल थी। भारत ने अपने ग्रुप में पहले बांग्लादेश को 5-0 व श्रीलंका को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया व फाइनल में नेपाल को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।
एकल स्पर्धा आज से शुरू होगी। धु्रव रावत व भारतीय टीम की उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने खुशी जताते हुए धु्रव रावत व उनके माता-पिता तथा उनके कोच डीके सेन को बधाई दी।