कमल बिष्ट/उत्तराखंड सरकार।
कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी, कोटद्वार द्वारा देश के दो महान सपूतों, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कांग्रेस जनों द्वारा इन महान विभूतियों को उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें, इंदिरा गांधी अमर रहें के नारों के साथ इन महान नेताओं के विचारों और संघर्षों को आत्मसात करते हुए उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके साहस, संघर्ष, और सेवा की सराहना की।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को आगे बढ़ाएं और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लें।
वक्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए कहा कि वह देश के पहले गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में अहम् भूमिका निभाई।
इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने कई आर्थिक और सामाजिक सुधार देखे। उनकी दृढ़ता का उदाहरण 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत में देखने को मिला, इसके अलावा, गरीबी उन्मूलन और हरित क्रांति जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने समाज के गरीब और वंचित वर्गों के जीवन को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कांग्रेस नेत्रियां दीपा, ज्योति, लता, रीना सैनी, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय माहेश्वरी, धीरजधर बचवाण, अनिल वर्मा, सुनील सेमवाल, राकेश शर्मा, ताजबर सिंह, कमल बिष्ट, शूरवीर खेतवाल, राजेंद्र असवाल, देवेंद्र सिंह नेगी, राजीव कपूर, मानशेर सिंह सैनी, महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक महासचिव बृजपाल सिंह नेगी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।