थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सरकोट गांव में पानी नियमित आपूर्ति की व्यवस्था किए जाने के लिए आरडब्ल्यूडी के पीएमजीएस डिवीजन कर्णप्रयाग के प्रयास पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।
दरअसल पिछले कुछ समय से ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क के किमी 8 से ग्राम पंचायत देवसारी के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत करीब साढ़े आठ किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस सड़क के निचले हिस्से से एक पानी के स्रोत से सरकोट गांव के एक बड़े हिस्से के लिए पीने के पानी की आपूर्ति की जाती रही है। किंतु सड़क निर्माण के कारण अधिक बारिश होने पर पेयजल की लाइन में गंदे पानी की आपूर्ति होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर शुद्ध पानी की आपूर्ति की मांग ग्रामीण विभिन्न मंचों पर उठाते आ रहे थे।
गत दिनों देवसारी सड़क के किमी एक से पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप पवांर, नवीन जोशी की देखरेख में गांव की ग्राम प्रधान सुनीता देवी, केशव दत्त, गोपाल सिंह गड़िया, विपिन चन्द्र, नंदा बल्लभ, कुंवर सिंह गड़िया आदि के निरीक्षण में सड़क के हिल साइड़ के पानी के स्रोत में नया चैंबर बना कर एवं अल्काथीन पाईप की नई पाईप लाइन का निर्माण कर गांव को स्वच्छ पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जिस पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।