थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिंडर घाटी के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने यहां तहसील कार्यालय में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे तमाम क्षेत्रीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा.निर्देश जारी किए।
यहां उप जिलाधिकारी ने कार्यालय में एक बैठक लेते हुए एसडीएम सुधीर कुमार ने पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों में तेजी के साथ पांव पसार रहे कोरोना वायरस के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए संकट की इस घड़ी में सभी विभागों को आपस में बेहतरीन सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस बैठक में क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग, खाद्यान, रेगुलर पुलिस एवं राजस्व पुलिस के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सिरकत की।
यहां पर उल्लेखनीय हैं कि गुरुवार को थराली विकासखंड के त्रिकोट गांव में एक ही परिवार के 19 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके साथ ही एसएसबी ग्वालदम में भी अब तक कुल 45 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके अलावा क्षेत्र के नारायणबगड़ एवं देवाल विकासखंडो में भी वायरस तेजी के साथ अपने पाऊं पसार रहा हैं। बैठक में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कोरोना की रोकथाम और संक्रमण को रोकने के कारगर उपायों पर कार्य करने की आवश्यकता जताते हुए इसके लिए जनसहयोग को जरूरी बताया। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।इस बैठक में उन्होंने थानाध्यक्ष थराली को क्षेत्र में बिना मास्क के आने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनेएबाज़ारो में सोशल डिस्टेंसिंग का हर कीमत पर पालन करवानेए वाणिज्यिक वाहनों में क्षमता से 50 प्रतिशत से ऊपर सवारी लें जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कुमाऊं एवं गढ़वाल की मध्यस्थली ग्वालदम बैरियर पर चौकसी बढ़ाने और बैरियर पर ही कोविड टेस्ट किये जाने पर भी मंथन किया गया। जिस पर आने वाले दिनों में कारगर कदम उठाने पर सहमति बनी। एसडीएम ने बताया कि त्रिकोट गांव में कोरोना के इतने सारे मामले एक ही दिन में आने से चिंता जरूर बढ़ी है। ऐसे में पीड़ितों के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी नजर रखने के साथ ही अब पूरे गांव की कोरोना टेस्टिंग के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
निर्देश दिए गए हैं।कहा कि टेस्टिंग में संबंधित गांव में मामले बढ़ते हैं तो गांव को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाये जाने पर विचार किया जा सकता हैं। बैठक में खाद्य एवं जरूरी जीवन यापन की वस्तुओं की उपलब्धता पर भी चर्चा करते हुए खाद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में खाद्य की किसी भी तरह की कमी नही है। बैठक में थानाध्यक्ष थराली ध्वज्वीर सिंह पंवार ने बताया कि मास्क न पहनने वालो का चालान किया जा रहा है। साथ उन्हें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।












