थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत बड़े जिला पंचायत वार्डों में सुमार सवाड़ वार्ड से सदस्य आशा धपोला के जिला नियोजन समिति का सदस्य निर्वाचित होने पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने धपोला को बधाई देते हुए कहा कि उनके समिति का सदस्य बनने से तमाम समस्याओं से जूझ रहे सवाड़ वार्ड के गांव के विकास कार्यों में तेजी आएगी।
गुरुवार को लंबी प्रतिक्षा के बाद राज्य के 12 जिलों में डीपीसी के लिए चुनाव संपन्न हुए इसी चुनाव में देवाल के सवाड़ वार्ड से कफी बड़े मतों से विजयी जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला को भी चमोली डीपीसी के लिए बतौर सदस्य चुना गया है। इसके अलावा पिंडर घाटी से बबीता नेगी, भारती रावत, कृष्णा बिष्ट एवं बबिता त्रिकोट को भी नियोजन समिति के लिए चुना गया है।
देवाल के पूर्व डीडी कुनिया, उर्मिला बिष्ट, जेष्ठ प्रमुख संगीत बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह परिहार, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, ब्लाक महामंत्री खिलाप दानू, गौरव खत्री, कांग्रेस सहकारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट आदि पंचायत प्रतिनिधियों एवं कांग्रेसी नेताओं ने आशा धपोला को मैंबर बनने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे इस क्षेत्र में विकास की गति में निश्चित ही तेजी आएगी।












