– ओलंपिक पदक विजेता व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ रहा मुकाबला
– स्कूल पहुंचने पर बच्चों का किया गया स्वागत
देहरादून। राष्ट्रीय राईफल एसोसिएशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित 62वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता 15 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में आयोजित कि गई। प्रतियोगिता में देषभर से दो हजार प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड के मिक्स्ड टीम इवेंट में सोषल बलूनी शूटिंग एकेडमी के अर्जुन सिंह ने कांस्य पदक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्षन कर अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिये क्वालिफाई किया। अंजली चमोला ने अंडर- 18, 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल वर्ग में 551ध्600 अंक हासिल कर अंतराष्ट्रीय शूंटिग प्रतियोगिता में क्वालिफाई किया। साथ ही राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भी क्वालिफाई किया। उत्तराखण्ड के टाॅप थ्री खिलाडियों में चयनित होकर राष्ट्रीय लेवल पर उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व भी किया। गोपेश रावत ने अंडर-18, 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल वर्ग में 548ध्600 अंक हासिल कर अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्वालिफाई किया।
वही खुशी बिष्ट ने भी अंडर- 18, 10मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल वर्ग में 525ध्600 अंक हासिल कर अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालिफाई किया। अंशूमन ने अंडर-18, 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल वर्ग में 546ध्600 अंको के साथ अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालिफाई किया। विनित बलूनी ने अंडर-18, 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल वर्ग में 536ध्600 अंक और गौरी चैहान ने अंडर-18, 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल वर्ग में 525ध्600 अंक हासिल कर राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालिफाई किया। सोमवार को स्कूल पहंुचने पर खिलाडियों का स्वागत किया गया। स्कूल के निदेषक विपिन बलूनी ने खिलाडियों व कोच को बधाई देते हुए कहा कि अन्य बच्चों को भी इन बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कोच अक्षय आंनद ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों का मुकाबला अंतराष्ट्रीय खिलाडियों व ओलंपिक पदक विजेता मनुभाकर, सौरभा चैधरी, अर्जुन सिहं चीमा जैसे खिलाडियों के साथ रहा, बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्षन कर अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में क्वालिफाई कर अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने बताया कि बच्चों को वह अन्तराष्ट्ªीय व ओलंपिक लेवल पर तैयार कर रहे है। इस मौके पर स्कूल की उप-प्रधानाचार्य अल्का राणा, गिरिष चमोली, शिक्षक व समस्त छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे।