-नई कार्यकारणी के पदाधिकारियों का माल्यापर्ण करते कर्मचारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। एससी/एसटी शिक्षक एशोसिएशन की बैठक में रोस्टर प्रणाली समाप्त करने का विरोध किया गया। नई कार्यकारणी का गठन किया गया।
यहाॅ ब्लाक सभागार मे प्रख्ंाड के एससी/एसटी शिक्षक एशासिएशन की बैठक मे वक्ताओ ने सीधी भर्ती मे रोस्टर प्रणाली से छेडछाड को सवैधानिक ब्यवस्था पर कुठाराघात बताते हुए इसे तुरन्त वापस लेने की मंाग की है।
इस बैठक मे प्राथमिक सवंर्ग के शिक्षक/शिक्षिकाओ को मूल जनपद भेजने पर पर चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई।
बैठक मे नई कार्यकारणी का गठन करते हुए बेनी प्रसाद को अध्यक्ष , विजय प्रकाश निराला को महामंत्री तथा इंद्रजीत पंण्डवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया । बैठक मे नवीन च्रद, वेनी प्रसद, विजय प्रकाश , विजय च्रद खनेरा, राजेश सोनियाल, केएल मंशवाल, विक्रम चंद्रवाल, धनी आगरी, डा0जीआर राज, दिनेश शाह, कैलाश चंद्र, डा0राजकिशोर, इंद्रजीत पंण्डवाल, व सजेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।












