बागेश्वर ( उत्तराखंड समाचार ) उत्तराखंड की सरकारी स्कूलों की शिक्षा अपने आप ही रसातल में नही चली गई इसमें हमारे सरकारों व विभाग के आला अधिकारियों का भी एक अहम योगदान रहा है।
एक बानगी वर्तमान साल के सरकारी स्कूलों की ही देख लीजिए । शैक्षणिक सत्र का आज आखरी दिन है और करीब 2 सभी स्कूलों में आज सभी छात्रों को उनके गणवेष जो कि एक वर्ष पहले सत्र के शुरुआती दौर में मिल जाने चाहिए थे वे बमुश्किल आज आखरी दिन वितरित किये जा रहे है।
ये विचार राजकीय प्राइमरी विद्यालय बनतोली के एसएमसी अध्यक्ष अर्जुन राणा ने आज विद्यालय में बच्चों को उनका वार्षिक परीक्षा फल वितरण के साथ 2 उनके गणवेष देते हुए सभी उपस्थित अभिभावकों के साथ साझा किए।
उनका कहना था कि जब सरकार बच्चों को उनकी ड्रेस ही समय पर न दे पा रही है तो हमारी सरकार का सरकारी स्कूलों के प्रति दृष्टिकोण का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
मजेदार बात तो ये है कि कक्षा 5 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इस वर्ष कक्षा 6 की ड्रेस वितरित की गई ।
श्री राणा ने कहा कि हमारे शिक्षा मंत्री के लिए ये एक डूब मरने वाली बात है।
उपस्थित सभी जनो द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान किये जाने हेतु शपथ भी ग्रहण की ।
इस वितरण कार्यक्रम में प्रधानद्यपिका सरिता रावत सहायक अध्यापक नीमा बाफिला नन्दी देवी त्रिलोक सिंह कुंदनसहित अनेक अभिभावकों ने शिरकत की व आशा प्रकट की कि भविष्य में सरकार ससमय बच्चों को उनकी किताब व ड्रेस उपलब्ध कराएगी।