डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें डोईवाला विकासखंड के 30 हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बुधवार को आयोजित गोष्ठी का विषय क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएं एवं चुनौतियां था, जिस पर विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। निर्णायकों द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार विवेका अकैडमी खदरी के छात्र ईशान कुकरेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी के सौरभ सिंह द्वितीय और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक जोगीवाला की छात्रा रचना तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि विज्ञान हमें तार्किक बनना सिखाता है। छात्रों को नवीनतम तकनीकों में दक्षता प्राप्त कर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि विज्ञान संगोष्ठी का विषय आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक है। विज्ञान के माध्यम से जीवन को बेहतर बनाया जा रहा है। विज्ञान समन्वयक महावीर प्रसाद सेमवाल ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी 9 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज गुनियाल गांव में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल, राजीव काला, पंकज बिजलवाण, अर्जुन पंवार, डॉ. संजय कोठारी, स्मृति कंडारी, आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, सुदेश सहगल, अपर्णा डोभाल, शक्ति प्रसाद चमोली, वर्षा रयाल, नीलम शर्मा, कल्पना रावत, दीप्ति सैनी आदि रहे।