गैरसैण। उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। बुधवार को एस डी एम गैरसैंण व तहसीलदार राकेश पल्लव की टीम ने सी एच सी गैरसैंण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एस डी एम ने उपस्थिति पंजिका, दवाईयों का स्टांक, डेंगू के इलाज के लिए दवाईयों की उपलब्धता, अस्पताल के कक्षों और शल्य चिकित्सा कक्ष की सफाई का जायजा लिया।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर अस्पताल के कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराये गये फलों को उपजिलाधिकरी के हाथों मरीजों को बांटे गये। एनटी राकेश पल्लव ने बताया कि अस्पताल के मौजूदा 24 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। अस्पताल में 8 चिकित्सा विशेषज्ञों के पद रिक्त चल रहे हैं, 2 फार्मासिस्ट के सापेक्ष 1, 3 स्टाफ नर्स के सापेक्ष 2 पद ही कार्यरत हैं रेडियोलोजिस्ट का एक पद, लैब टैक्नीसियन का एक और चार सफाई कर्मियों के पद रिक्त चल रहे हैं। सी एच सी में संतोषजनक सफाई नहीं पाये जाने और उपस्थित कि लिए बायोमैट्रिक उपकरण नहीं लगा होने पर उपजिलाधिकारी ने तत्काल अस्पताल में सफाई व्यवस्था करने और बायोमैट्रिक उपकरण लगाने के निर्देश दिये।
इस दौरान भरत सिंह नेगी, रघुबीर सिंह पंवार, एपी गौड आदि सभी कर्मी मौजूद रहे।