रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग मे स्थित पंचकेदारों मे द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट आज सुबह 11 बजे विधि विधान पूजा अर्चना के बाद 6 महिनो के लिए भक्तो के दर्शनार्थ खुल गये है।आपको बताते कि द्वितीय केदार के नाम से प्रसिद्ध भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली आज सुबह अपने दूसरे पड़ाव गौंडार से धाम के लिए निकली,ओर 11 बजे शुभ लग्नानुसार मुख्य पुजारी बागेश लिंग द्वाराविधि विधान से पूजाअर्चना के बाद मंदिर के कपाट खोल दिये गये.इसी के साथ सभी धामों के कपाट श्रद्धालुओ के लिए खुल चुके है।
मुख्य पुजारी बागेश लिंग एंव तीर्थ पुरोहितो सहित सैकड़ो भक्तो की मौजूदगी मे बाबा के जयकारो के साथ मदमहेष्वर धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गये है।