देहरादून। कार्मिक विभाग ने छह आईएएस और एक पीसीएस अफसर के विभागों में बदलाव किया है, तथा स्थानांतरण किया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव सैनिक कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सचिव रमेश कुमार सुधांशु से सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। दिलीप जावलकर को आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विनोद कुमार रतूड़ी से सचिव प्रभारी बाल संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। भूपाल सिंह मनराल से सचिव प्रभारी सैनिक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि उन्हें प्रबंध निदेशक बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राम विलास यादव से प्रबंध निदेशक बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
पीसीएस अधिकारी झरना कमठान से उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी वापस ली गई है।