हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री नंदादेवी राजजात यात्रा 2026 के बाद ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वांण -तपोवन जनरल स्टाफ सड़क को लोनिवि से हटाकर बीआरओ को सौंपने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने अमर शहीद सैनिक मेले को राजकीय मेला घोषित
किए जाने की भी घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने थराली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए आधा दर्जन से अधिक घोषणाएं की।
रविवार को वीर भूमि सवाड़ में आयोजित तीन दिवसीय 18 वें अमर शहीद सैनिक मेले का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सवाड़ गांव सैनिकों की फैक्ट्री हैं, यहां के वीर सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व, पेशावर कांड,1965,1971 से लेकर जब-जब भी देश के ऊपर संकट के बादल छायें यहां के वीर सैनिकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में रक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कांति आईं हैं। जहां पहले देश छोटे, छोटे हथियारों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहता था वहीं अब देश रक्षा हथियारों का निर्यातक देश बन गया हैं। आप्रेशन सिंदूर ने पूरे विश्व में भारत की रक्षा प्रणाली का लौहा मनवाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी पूर्व सैनिकों के विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। सैनिकों के कल्याण के लिए कई आमूल परिवर्तन किए गए हैं।इस मौके पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा शहीद मेले में मुख्यमंत्री का स्वागत करते उन्हें अंगवस्त्र भेंट करते हुए विधायक ने कहा श्री नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 के लिए अब तक उत्तराखंड सरकार ने 100 करोड़ की वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर और आने वाले दिनों में और स्वीकृतियां जारी की जाएगी। कहां कि 2014 में आयोजित हुई राजजात यात्रा के लिए केवल कांग्रेस ने 99 लाख की स्वीकृति दी थी और उसमें से भी अधिक पैसा व्यय नही किया जा सका था। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार राजजात के प्रति बेहद गंभीर हैं, इसे ऐतिहासिक रूप से आयोजित की जाएगी। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने सीएम का स्वागत करते हुए उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।सवाड़ की ग्राम प्रधान आशा धपोला ने सीएम का कार्यक्रम में आने पर आभार व्यक्त किया।मंच में आम जनता को संबोधित करने से पूर्व मुख्यमंत्री ने सेना के वाद्ययंत्रों के धुनों के बीच शहीद स्मारक शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। और सैनिक स्मृति केंद्र का निरीक्षण करते हुए इसके विकास के लिए और अधिक प्रयास करने की बात कही।
——-
थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा एवं सवाड़ मेला कमेटी की मांग पर मुख्यमंत्री ने सैनिक निम्नलिखित घोषणा की
*मेले सवाड़ को राजकीय मेला घोषित
*ग्वालदम-नंदकेशरी -देवाल-वांण-तपोवन को 2026 में आयोजित होने वाले श्री नंदादेवी राजजात यात्रा के बाद इस सड़क को लोनिवि से हटाकर बीआरओ को सौंपने।
*देवाल में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने, नारायणबगड़ पीएचसी को सीएचसी बनाने एवं नंदानगर ब्लाक के बैरासकुंड में अतिरिक्त स्वास्थ्य खोला जाएगा।
*थराली विधानसभा क्षेत्र के आपदा से प्रभावित क्षतिग्रस्त भवनों, प्रभावित लोगों को सहायता व पुनर्वास किए जाने
*देवाल ब्लाक के तोरती, रामपुर से गुड्डप होते हुए कुमाऊं क्षेत्र कपकोट ब्लाक के डोला गांव तक मोटर सड़क निर्माण किए जाने।
*राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी, देवाल एवं नारायणबगड़ में मांगों के अनुरूप विषय खोलें जाने
*थराली के तलवाड़ी व नंदानगर के लाखी में मिनी स्टेडियम,खेल मैदान बनाने की घोषणा की।
———
ग्वालदम-नंदकेशरी-वांण-तपोवन मोटर सड़क को लोनिवि से हटाकर बीआरओ को सौंपे जाने की मांग को लेकर पिछले तीन सप्ताह से देवाल में चल रहे तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद मेले के कार्यक्रम में जाने से पूर्व सैनिक स्मृति केंद्र के एक कक्ष में आंदोलनकारियों से वार्ता की जहां पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र बिष्ट एवं छात्र नेता महावीर बिष्ट ने बताया कि लोनिवि इस सड़क का रखरखाव करने में पूरी तरह से असफल रहा क्षेत्रीय लोगों का मानना हैं ग्वालदम से तपोवन तक सड़क बनने से जहां क्षेत्र का विकास होगा वही बीआरओ इस सड़क का बेहतरीन तरीके से रखरखाव कर पाएगा बताया कि बीआरओ को सड़क सौंपने की मांग को लेकर देवाल क्षेत्र के लोग आंदोलित है।जिस सीएम ने मंच पर बात करने की बात कही। इस मौके पर देवाल प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, कनिष्ठ प्रमुख पिंकी,भाजपा नेता देवराज नेगी, सड़क को बीआरओ को सौंपने के आंदोलन के संयोजक मंडल के गोविंद सिंह पांगती, केडी मिश्रा,सुरेंद्र सिंह रावत, कृष्णा बिष्ट आदि मौजूद थे।











