रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग की केदारनाथ विधानसभा सीट पर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक कर दिये हैं। वहीं प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी भाजपा अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित करने में माथा पच्चीसी पर लगी है। यहाँ पार्टी के लगभग 11 सदस्यों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की थी, मगर भाजपा केदारनाथ सीट हर हाल में जीतना चाहती है, ऐसे में पार्टी गम्भीर मंथन में लगी है कि कौन सा प्रत्याशी सीट जीताऊ होगा।
आपको बता दे कि केदारनाथ सीट पर दो पूर्व विधायक रही महिला प्रत्याशियों में जोर आजमाइस चल रही है, दोनो महिला प्रत्याशी जीत का दावा भी भर रही हैं।
वही केदारनाथ सीट पर पूर्व विधायक रही शैलारानी रावत ने आज नामांकन पत्र खरीदा है, उनके समर्थको का कहना है कि हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी का टिकट शैलारानी रावत को ही मिलेगा, इसी विश्वास पर आज नामांकन पत्र लिया गया है, केदार बाबा का आशीर्वाद शैलारानी रावत के सर पर हमेशा रहेगा।
शैलारानी रावत का कहना है कि केदार बाबा के आशीर्वाद व जनता की सेवा के लिए मुझे लंबी बीमारी से निजात मिली है, शायद इसीलिए कि मैं पार्टी के सहयोग से जनता की सेवा कर सकूं।
अब देखना होगा कि भाजपा कब केदारनाथ सीट पर किसको अपना प्रत्याशी बनाती है।