डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कोतवाली पुलिस के अनुसार, दिलदेई देवी निवासी जागृति बिहार, हर्रावाला ने तहरीर देकर बताया कि वह सपरिवार कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गई थीं। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से ज्वेलरी और अन्य सामान चोरी कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ, रेनू रावत निवासी नारायण एनक्लेव, अपर नकरौदा ने भी कोतवाली डोईवाला में लिखित शिकायत दी कि वह भी सपरिवार कुछ दिनों के लिए बाहर गई थीं। लौटने पर उनके घर में भी चोरी की वारदात सामने आई। पुलिस ने दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके लूंठी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों की पहचान की। बीती मध्य रात्रि रेलवे स्टेशन रोड, हर्रावाला में गश्त/चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त जरीफ अहमद (20) निवासी ग्राम टिकार, थाना अरवल, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश को चोरी की गई ज्वेलरी और अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह नशे का आदी है और पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। नशे की आदतों को पूरा करने के लिए ही उसने यह चोरी की। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन और लगभग साढ़े सात लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी बरामद की है।