
प्रकाश कपरूवाण
चमोली। अमृत महोत्सव के अंतर्गत गोचर तथा पीपलकोटी में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सौर्य विजेताओं को सम्मानित किया गया।
गोचर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत थे। शौर्य विजेताओं केदार सिंह, आनंद मनी को मुख्यअतिथि ने सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह, यशवंत सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक, कर्नल मनीष कपिल आदि मौजूद थे।
दूसरा कार्यक्रम पीपलकोटी में आयोजित किया गया। विधायक महेंद्र भट्ट इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। नायब सुबेदार सुरेंद्र सिंह, लांस नायक रघुवीर सिंह, मेजर प्रीतम सिंह कुंवर का इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।











