गैरसैंण। प्रख्यात समाज सेवी, राजनेता डॉण् शिवानंद नौटियाल की 17वीं पुण्य तिथि पर उनके कार्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बने डॉण्शिवानंद नौटियाल विचार मंच के संयोजक भुवन नौटियाल को राइका नंदासैंण के प्रांगण में सम्मानित किया गया।
इस समारोह के मौके पर अध्यक्षता कर रहे अप्र एडीओ समाज कल्याण मोहन सिंह भंडारी ने कहा कि 1974 से 1991 तक विधासभा कर्णप्रयाग के विधायक रहे डॉण् शिवानंद नौटियाल के माध्यम से कर्णप्रयाग विधानसभा के स्वप्न दृष्टा व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, तीन बार जिला पंचायत सदस्य और यूपी कोओपरेटिव फेडरेशन के निदेशक, यूपी फल एवं भेषज सहकारी संघ के उपाध्यक्ष, यूपी स्टेट रेडक्रॉस मेनेजिंग कमेटी, बाल श्रम समस्या निवारण समिति के सदस्य व नंदादेवी राजजात के संयोजक, उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आदि अनेकों पदों पर रह कर डॉ नौटियाल के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करते आ रहे भुवन नौटियाल को सम्मानित करते हुए क्षेत्रीय जनता अपने को गौरावान्वित महशूस कर रही है।
इस मौके पर भुवन नौटियाल ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि वह जिस प्रकार से निरंतर डॉ शिवानंद नौटियाल द्वारा विधान सभा क्षेत्र कर्णप्रयाग के विकास हेतु खींची गई रूप रेखा के अनुसार कार्य करते आ रहे हैं आगे भी वह उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर अवतार सिंह चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, भीम सिंह चौहान, बलवंत नेगी, सुभाष नौटियाल, अरूण मैठाणी, राजेंद्र भंडारी, संजय मैठाणी, हरेंद्र चौधरी व राजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।












