-16वीं उत्तराखंड राज्य इंटर स्कूल निशानेबाजी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण सहित कुल सात पदक जीते
देहरादून। 16वीं उत्तराखंड राज्य इंटर स्कूल निशानेबाजी प्रतियोगिता में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात पदक अपने नाम किये। मंगलवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया।
जसपाल राणा शूटिंग रेंज में आयोजित प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल बालक वर्ग में अंशुल ने व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी वर्ग में विनीत बलूनी, गोपेश रावत और अंशुमन की टीम में भी स्वर्ण पदक जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल बालिका वर्ग में अंजली चमोला स्वर्ण से चूक गई और उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अंजलि ने खुशी बिष्ट और गौरी चैहान के साथ मिलकर स्पर्धा का टीम स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में दिव्यांशु कपरवाण ने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं देव थापा और आर्यन डबराल के साथ दिव्यांशु ने टीम स्पर्धा का रजत पदक भी अपने नाम किया। महिला वर्ग राइफल में सृष्टि रावत, प्रियांशी और निधि उनियाल की टीम ने कांस्य पदक जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर वर्ग में निखिल जीना, सार्थक कोटनाला और अक्षत राज ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। सभी पदक विजेता विजेताओं के साथ ही यश पंवार और शिवेंद्र प्रताप सिंह ऑल इंडिया इंटर स्कूल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहे।