प्रकाश कपरूवाण।
जोशीमठ: 14 मई।
जोशीमठ स्थित पौराणिक श्री नृसिंह मंदिर में भगवान श्री नृसिंह का प्रकटोत्सव श्री नृसिंह जयंती धूमधाम से मनायी जा रही है। इस अवसर पर श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में विशेष पूजा अर्चना सहित यज्ञ हवन का आयोजन हुआ। भगवान नृसिंह से सभी के सुख समृद्धि की कामना की गयी। सायं को गौधुली बेला पर भगवान का प्रकटोत्सव पर विशेष पूजाएं संपादित होंगी।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री नरेश बंसल ने आज प्रात: श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंच कर दर्शन किये। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया तथा अंगवस्त्र तथा प्रसाद भेंट किया। सांसद ने कहा कि वह श्री नृसिंह बदरी भगवान के दर्शन से अविभूत है। मंदिर समिति द्वारा यात्रा व्यवस्थायें बेहतर की गयी है। इस बार प्रदेश में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ सहित चारों धामो में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ी है जोकि शुभ संकेत है। वह भगवान श्री नृसिंह से प्रार्थना करते है कि तीर्थयात्रा निष्कंटक गतिमान बनी। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कल 13 मई को सासंद नरेश बंशल श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे, जहाँ बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका मंदिर समिति की ओर से स्वागत किया।
श्री नरसिंह जयंती के अवसर पर देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूदरी श्री नृसिंह मंदिर पुजारी संजय डिमरी, ब्रह्मचारी आशीष बशिष्ठ, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधव प्रसाद सेमवाल,पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण, आचार्य डॉ प्रदीप सेमवाल, सुभाष डिमरी, उमेश सती, अजय कवाण,नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरूवाण, भूपेंद्र राणा, रामप्रसाद थपलियाल,कैलाश भट्ट,एडवोकेट अरुण शाह, तथा देवपुजाई समिति के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि स्थानीय देवपुजाई समिति एवं बद्री- केदार मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्ष श्री नरसिंह जयंती का भब्य आयोजन किया जाता है। इस वर्ष मुख्य यजमान के रूप मे सांसद नरेश बंसल मौजूद रहे।









