थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड के अंतर्गत नंदा देवी के सिद्धपीठ देवराडा में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के नवें दिन व्यापार संघ लोल्टी.तुगेश्वर ने एक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में नंदा भक्तों ने शिरकत किया।
5 दिसंबर से सिद्धपीठ देवराड़ा में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के तहत व्यास पंडित पारेश्वर देवराड़ी के द्वारा वाचन किया जा रहा हैं। जिसे सुनने के लिए प्रति दिन भारी संख्या में बधाण पट्टी के नन्दा भक्तों के द्वारा सिरकत की जा रही है। भागवत कथा को सुनने के साथ ही देवी भक्तों के द्वारा देवराड़ा सिद्धपीठ में छः माह के प्रवास पर विराजमान नंदा भगवती की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी जा रही हैं। आयोजन के नवें दिन व्यापार संघ लोल्टी तुंगेश्वर के व्यापारियों ने एक भंडारे का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या में देवी भक्तों ने शिरकत की।
इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज सिंह रावत, महामंत्री दिलवर गुसाईं, सुजान सिंह बिष्ट, मंगल बिष्ट, किशोर पंत, गब्बर सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह गुसाईं आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। इधर देवराड़ा समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल ने बताया कि कल, आज यज्ञ, हवन एवं पूर्णाहुति के अलावा भव्य भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा।