फोटो- आल वैदर रोड को लेकर 31वें दिन मौन जुलूस निकालते आंदोलनकारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर आंदेालन कर रही जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने मुज्जफरनगर गोली कंाड के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मौन जुलूस निकाला, 31वें दिन भी धरना जारी रहा। धरना स्थल पर ही राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया।
आल वैदर रोड को जोशीमठ से होते हुए निर्मित किए जाने की मांग को लेकर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले आंदोलन 31वें दिन भी जारी रहा। 31वें दिवस उत्तराख्ंाड आंदोलनकारी शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए मुख्य चैराहे से तहसील प्रांगण तक मौन जुलूस निकाला गया। व धरना दिया गया। धरनास्थल पर ही राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्है याद किया गया।
31वें दिवस धरने पर बसपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ममता सिंह, कांग्रेस नेत्री मीना डिमरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कमल रतूडी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री विक्रम सिंह भुज्वांण, संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती, मालती मावडी, भगवती प्रसाद कपरूवाण ,सभासद गौरव नंबूरी,ब्यापार संघ के महामंत्री जयप्रकाश भटट,मुकेश कुमार,एडवोकेट लीला नंद डिमरी, गणेश डिमरी, व माधव प्रसाद डिमरी आदि मौजूद रहे।