देहरादून। कार्मिक विभाग ने आज प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया है। जिसमें छह आईएएस, पांच पीसीएस, एक आईपीएस तथा एक सचिवालय सेवा के अधिकारी का तबादला/विभागों में फेरबदल किया गया है।
कार्मिक तथा सतर्कता अनुभाग-1 की विज्ञप्ति, सचिव प्रभारी भूपाल सिंह मनराल के हस्ताक्षरों से जारी आदेश के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड, सचिव निर्वाचन, वित्त, महिला सशक्तिकरण एवं बालविकास एवं महानिरीक्षक निबंधन एवं आयुक्त कर श्रीमती सौजन्या से महानिरीक्षक निबंधन एवं आयुक्त कर का कार्यभार वापस लिया गया है। अपर सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी को अपर सचिव वन का प्रभार सौंपा गया है। अपर सचिव राज्य संपत्ति, आयुक्त परिवहन तथा राज्य संपत्ति अधिकारी दीपेंद्र कुमार चैधरी को अपर सचिव उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अपर सचिव डा.अहमद इकबाल उच्च शिक्षा, कौशल विकास, एवं सेवायोजन, तकनीकी शिक्षा व निदेशक, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा तथा एपीडी, आईएलएसपी से अपर सचिव उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व निदेशक, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग वापस लिए गए हैं, जबकि महानिरीक्षक निबंधन तथा आयुक्त कर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस श्रीमती सोनिका अपर सचिव पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व, नागरिक उड्डयन एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूसीएडीए व मिशन निदेशक, एनएचएम का अतिरिक्त प्रभार को अब अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भी सौंपा गया है। आईएएस गौरव कुमार डिप्टी कलेक्टर उधमसिंहन नगर को नगर आयुक्त, काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पीसीएस अधिकारी सुश्री झरना कमठान एडिशनल मिशन डायरेक्टर, राष्टीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम उत्तराखंड देहरादून, आयुक्त संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार तथा सचिव उत्तराखंड बाल विकास अधिकारी संरक्षण आयोग से एडीशनल मिशन डायरेक्टर राष्टीय स्वास्थ्य मिशन एनएसएम उत्तराखंड की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि अपर सचिव तकनीकी शिक्षा व निदेशक, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीएस अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी अपर आवास आयुक्त, देहरादून तथा संयुक्त आयुक्त खाद्य सुक्षा एवं औषधि नियंत्रक को एडिशनल मिशन डायरेक्टर राष्टीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम उत्तराखंड देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पीसीएस अधिकारी गिरीश चंद्र गुणवंत सचिव एमडीडीए देहरादून को अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल एवं नागरिक आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीसीएस अधिकारी प्रकाश चंद्र महाप्रबंधक चीनी मिल, बाजपुर तथा नगर आयुक्त काशीपुर से नगर आयुक्त काशीपुर का प्रभार वापस लिया गया है। पीसीएस अधिकारी प्यारे लाल शाह रजिस्टार भूमि अर्जन, पुनर्वास और पुरष्र्यवस्थापन प्राधिकरण तथा विहित प्राधिकारी राज्य संपत्ति विभाग का अतिरिक्त प्रभार को नगर आयुक्त कोटद्वार के पद पर मूल तैनाती तथा रजिस्टार भूमि अर्जन पुनर्वास और पुनव्र्यस्थापन प्राधिकरण तथा विहित प्राधिकारी राज्य संपत्ति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार वीके अपर सचिव गृह को अपर पुलिस महानिरीक्षक कारागार, अपर पुलिस महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिवालय सेवा के अधिकारी अतर सिंह अपर सचिव गृह, निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान देहरादून तथा अपर पुलिस महानिदेशक कारागार से अपर पुलिस महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी वापस ली गई है।