फोटो– आईटीबीपी की अंतर सीमांत प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर हिमबीरो को संबोधित करते डीआईजी गंभीर सिंह चैहान ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। अंतर सीमंात प्रतियोगिता के माध्यम से स्कीयर्स को तरासता है पर्वतारोहण एंव स्कींइग संस्थान औली। छठवी अंतर सीमंात प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आईटीबीपी के हिमबीरों ने उम्दा प्रदर्शन कर स्कीइंग के क्षेत्र मे भी आईटीबीपी का नाम रोशन करने का संकल्प दोहराया।
यहाॅ विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र की विश्व स्तरीय स्कीइंग स्लोप पर आईटीबीपी की अंतर सीमांत स्कीइइंग प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। जोशीमठ नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता मे आईटीबीपी के छ फं्रटियर के 80 हिमबीर भाग ले रहे है। बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने कहा कि आईटीबीपी ने बेहरत स्कीयर्स तैयार कर राष्ट्रीय एंव अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आईटीबीपी व देश का नाम रोशन किया है। उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से भी बेहतर स्कीयर्स तैयार होगे।
समारोह को संबोधित करते हुए पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य/उप महानिरीक्षक गंभीर सिंह चैहान ने कहा कि जिस उदेश्य से पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान की स्थापना की गई थी , संस्थान अपने उदेश्यों मे खरा उतर रहा है। इस संस्थान से प्रशिक्षत हिमबीरो ने न केवल स्कीइंग के क्षेत्र मे ब्लकि पर्वतारोहण के क्षेत्र मे भी आईटीबीपी व देश का नाम रोशन किया है। संस्थान द्वारा शीतकाल मे प्रतिवर्ष आईटीबीपी के साथ ही अन्य पैरा मिलिट्री फोर्स, के अलावा नौ सेना व वायु सेना के जाॅबाजों को भी स्कीइंग तथा चटटान आरोहण व पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दिया जाता है। कहा कि पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान मे वर्षभर प्रशिक्षणात्मक गतिविधियों का संचालन होता है। श्री चैहान ने कहा कि पर्वतारेाहण एंव स्कीइंग संस्थान द्वारा हिमबीरोगंनाओ’’ आईटीबीपी मे शामिल हुई महिलाओं को भी स्कीइंग एंव पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि आईटीबीपी की हिमबीरांगनाएं भी स्कीइंग एंव पर्वतारोहण के क्षेत्र मे राष्ट्रीय एंव अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आईटीबीपी व देश का नाम रोशन कर सके।
डीआईजी श्री चैहान ने कहा कि अंतर सीमांत प्रतियोगिता से पूर्व विभिन्न फं्रटियर के प्रतिभागी हिमबीरों ने भी संस्थान के दक्ष प्रशिक्षको से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। और अपने फं्रटियर के उम्दा प्रदर्शन के लिए औली की विश्वस्तरीय स्कीइंग स्लोप पर उतरे है। उन्होने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना से खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपेक्षा की।