कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का औली में स्वागत
फोटो-औली पंहुचे कैबनेट मंत्री सुबोध उनियाल का स्वागत करते डीआईजी गंभीर सिंह चैहान ।
मार्चपास्ट की सलामी लेते कैबनेट मंत्री उनियाल । ं
प्रकाश कपरूवाण
औली/जोशीमठ। सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा औली अंर्तराष्ट्रीय टूरिस्ट डिस्टिनेशन बनने की ओर अग्रसर है। और सरकार औली के विकास के लिए कोई कसर नही छोडेगी। औली मे आयेाजित हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे अलग-अलग राज्यो की सात टीमे प्रतिभाग कर रही है।
श्री उनियाल यहाॅ विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे राष्ट्रीय नार्डिक एव अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि विगत कई वर्षो के बाद औली मे जोरदार हिमपात हुआ हैं। और सरकार ने पूरा प्रयास किया कि औली मे हर हाल मे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताए आयोजित की जाय। कम समय मे कार्यक्रम तय हुआ और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को इसके आयोजन की जिम्मेदारी दी गई। जिन्होने आयोजन से संबधित सभी ब्यवस्थाएं तय समय पर पूरी कर ली।
कृषि मंत्री उनियाल ने विभिन्न राज्यो से आए प्रतिभागियों का राज्य सरकार की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि सर्वश्रेष्ठ खेल भावना से खेलते हुए अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन कर अपने राज्य व देश का नाम रोशन करे। इससे आने वाली युवा पीढियों को भी स्कीइंग के क्षेत्र मे रूचि बढेगी और औली से अनेक स्कीयर्स तैयार होगे। उन्होने तीन दिनो तक चलने वाले इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की सफलता की कामना करते हुए प्रतियोगिता के विधिवत शुभांरभ की घोषणा की।
समारोह मे मौजूद बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने कहा कि पाॅच वर्षो के अंतराल के बाद विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। विगत वर्षो मे बर्फबारी कम होने के कारण प्रतियोगिताएं आयोजित नही की जा सकी। विधायक ने कहा देव भूमि उत्तराख्ंाड मे इस वर्ष भगवान तुंगनाथ की डोली भ्रमण के लिए बाहर निकली है। और जब-जब तुंगनाथ की डोली निकलती है उस वर्ष भारी हिमपात होता है। इससे पूर्व भगवान तुंगनाथ की डोली वर्ष 1989मे भ्रमण पर निकली थी। और उस वर्ष भी जर्बदस्त हिमपात हुआ था।
बदरीनाथ के विधायक ने सभी राज्यो से औली पंहुचे प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बेहतरीन तरीके से खेल के आयोजन की शुभकामनाएं दी।
सूबे के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष भी उत्तराख्ंाड सरकार ने अंर्तराष्ट्रीय स्तर की फिश रेस आयोजित करने का पूरा प्रयास किया था लेकिन बर्फबारी नही होने से प्रतियोगिता आयोजित नही की जा सकी। उन्होने कहा कि देश मे औली ही ऐसा स्कीइंग रिसोर्ट है जो अंर्तरष्ट्रीय मानको का पूरा करता है। आने वाले समय मे यहाॅ अंर्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होने इस राष्ट्रीय स्तर के आयेाजन के लिए सभी अधिकारियों , पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली, व क्षेत्रीय जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इंडियन ओलपिंक एशोसिएशन के शिव पैन्यूली के संचालन मे हुए उदघाटन समारोह मे पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य/उपमहानिरीक्षक गंभीर ंिसह चैहान, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, आयुक्त बीवीआरसी पुरूषोत्तम, आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी के सेनानी विक्रांत थपलियाल,जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस कप्तान यशंवत सिह चैहान, एसडीएम योगेन्द्र सिह, जीएमवीएन के महाप्रबधंक पर्यटन बीएल राणा, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया,,इंडियन ओलपिंक एशोसिएशन के सैक्रेट्री जनरल डीके सिंह, जीएमवीएन के रिजनल मैनेजर एसपीएस रावत, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष रामकृष्ण सिंह रावत, ब्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री माधव प्रसाद सेमवाल, सांसद प्रतिनिधि राकेश भंडारी, विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल पालिका सभासद अमित सती व लक्ष्मण सिंह रावत, नितेश चैहान, मुकेश कुमार, भूपाल सिंह रावत, कुलदीप चैहान, मीडिया प्रभारी कुलदीप कठैत, व जयशंकर डंगवाल, पालिका सभासद गौरव नंबूरी, नितिन ब्यास, आरती उनियाल, पूर्व सभासद ललिता देवी, मीना डिमरी सहित सेना, आईटीबीपी जीएमवीएन, पुलिस व स्थानीय प्रशासन के अनेक लेाग मौजूद थे।
समारोह से नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने दूरी बनाए रखी। पालिकाध्यक्ष को आयोजन समिति मे स्थान नही दिए जाने से वे पहले ही समारोह से दूरी बनाने का फैसला कर चुके थे। क्षेत्र प्रमुख व पालिकाध्यक्ष की गैर मौजूदगी भी चर्चाओ का विषय रही।
उदघाटन समारोह मे लोक गाकय दरबान नैथवाल ने माॅ नंदा पर स्वरचित गीत गाया और ढोल की थाप पर कलाकारो ने शानदार नृत्य किया। सेना की 13जम्मू-कश्मीर राइफल ने शानदार बैण्ड धुन बजाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उदघाटन अवसर पर आईटीबीपी के हिमबीरो ने शानदार स्कीइंग के करतब दिखाए। हिमबीरो ने आग के गोले से निकलने, किसी घायल को स्ट्रेचर पर स्की के साथ पंहुचाने, आदि के अनेक हैरत अंगेल करतब मुख्य अतिथि को दिखाए। इस वर्ष आयेाजित हो रही प्रतियोगिता मे उत्तरांखड, हिमाचंल, आईटीबीपी, दिल्ली, जिम, जम्मू कश्मीर , व सर्विसेस की टीमो के कुल 118प्रतिभागी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता मे सुपर जेंट सलालम-महिला व पुरूष , क्रांस कंट्री व स्नो बोर्ड की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाऐगी।