डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में मानस इंटरनेशनल स्कूल, माजरी ग्रांट में छात्रों द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति ‘लोकाभिरामं’ का भव्य आयोजन किया गया। भगवान श्रीराम ने मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में लोक समाज के लिए जो आदर्श स्थापित किए, उनकी झलक विद्यार्थियों ने नृत्य-नाटिका के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत की।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत देहरादून की अध्यक्ष सुखविंदर कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आदर्श जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को मेहनत और अनुशासन के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि बचन सिंह बिष्ट ने अपने उद्बोधन में मानस इंटरनेशनल स्कूल को ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी अगली पीढ़ी को अपने संस्कारों और मूल्यों से जोड़कर रखना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किए गए। प्रधानाचार्या मीनाक्षी अमोली ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने विकासखंड, जिला एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक प्राप्त किए हैं।
कार्यक्रम के दौरान मानस फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शुक्ला ने संस्थापक निदेशक एनपी अमोली की स्व. माताजी शारदा अमोली की स्मृति में स्थापित श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान की घोषणा की। वर्ष 2024–25 के लिए यह सम्मान मधु पंवार को प्रदान किया गया। उन्हें 11 हजार की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में, वर्ष 2024–25 में कक्षा 10 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुरमन सिंह को भी ₹11,000 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान तजेंदर सिंह, उप-प्रधानाचार्या नीलिमा नैथानी, डा. कुलभूषण, शकुंतला शुक्ला, अंजू गुप्ता, मधु पंवार, वी.के. सिंह आदि मौजूद रहे।