देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर कई प्रकार के सुधार कार्य किये जा रहे हैं। अतिक्रमण पर कार्यवाही और बिजली के खंबों को दुरुस्त करने के बाद अब देहरादून की सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके लिए देहरादून स्मार्ट सिटी प्रा. लि. अगले महीने से स्मार्ट रोड का काम राजपुर रोड से शुरू करेगा।
आठ किलोमीटर लम्बी राजपुर रोड के लिए 22 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए 18 माह का समय तय किया गया है। देहरादून स्मार्ट सिटी प्रा. लि. के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट रोड के तहत हरिद्वार रोड का 1.5 किलोमीटर, ईसी रोड का 2.9 किमी, राजपुर रोड का 1.8 किमी और चकराता रोड का 1.8 किमी हिस्सा स्मार्ट बनाया जाएगा।
सड़कों पर पेड़ पौधों के साथ सेंसर युक्त एलईडी लाइट लगायी जाएँगी। इसके अलावा रोड पर मल्टी यूटीलिटी डक्ट भी बनाया जायेगा। इस दौरान बस स्टेशनों और पैदल पथ का भी निर्माण किया जायेगा। आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट रोड बनने से लोगों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी, स्मार्ट रोड के लिए नवंबर में सबसे पहले राजपुर रोड पर कार्य शुरू किया जाना है इसके लिए 18 माह का समय तय किया गया है।












