अल्मोड़ा। यहां करबला के नजदीक खड़ी एक कार में अचानक एक सांप घुस जाने से अफरातफरी मच गई। संयोग से वाहन स्वामी की कार में बैठने से पूर्व ही इस सांप पर नजर पड़ गई, नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को जिंदा पकड़ने के लिए घंटो रेस्क्यू आपरेशन चलाया, लेकिन दुर्भाग्य से सांप की जान नहीं बच सकी। करबला में सड़क किनारे खड़ी कार संख्या डीएल 2 एफ सीजी 0555 के नीचे एक छेद से भीतर की ओर एक काले रंग का सांप जा घुसा। यह संयोग की बात ही थी कि ठीक उसी वक्त वाहन स्वामी वहां पहुंच गये और उनकी नजर सांप पर पड़ गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई।
इस बीच वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग से भुवन चंद्र व अन्य लोग पहुंच गये, लेकिन तब तक सांप वाहन के भीतर इस तरह से फंस चुका था कि उसे बाहर निकालना मुश्किल हो गया। दोपहर करीब 3.30 बजे के बाद से सांप को निकालने के प्रयास होते रहे। सांयकाल करीब 7 बजे सांप को निकाल लिया गया, लेकिन तब तक सर्प की मौत हो चुकी थी।