जोशीमठ। थैंग गांव की बेटी स्नेह लता ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया जोशीमठ चमोली थेंग की बेटी, सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ की छात्रा स्नेहलता ने जिले में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.4% अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान और राज्य में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है । जोशीमठ विकासखंड कि दूरस्थ गांव थैग कि ग्राम प्रधान महावीर सिंह पंवार की बेटी स्नेहलता ने ने चमोली जिले का नाम रोशन किया है आज हाई स्कूल इंटरमीडिएट के उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम निकलते ही जोशीमठ में खुशी की लहर छा गई क्योंकि विद्या मंदिर जोशीमठ की छात्रा ने एक सीमित संसाधनों में अपनी पढ़ाई शुरू करके एक मुकाम हासिल किया है स्नेहलता के दादाजी राजेंद्र सिंह पंवार कहते हैं कि श्रेय उसके गुरु जन उसके विद्यालय को जाता है उन्होंने कठिन परिश्रम करके इस बेटी को पढ़ाने में मदद की स्नेहलता का चाचा प्रकाश पंवार इसी विद्या मंदिर में अध्यापन का काम करते हैं। इस बेटी को बधाई देने वालों में बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी प्रमुख क्षेत्र पंचायत जोशीमठ हरीश परमार, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी भारतीय जनता पार्टी के राकेश भंडारी सहित कई लोगों ने स्नेह लता को बधाई दी है।











