प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केंद्र औली एक बार फिर बर्फ से लबालब हो गई है। औली की हसीन वादियां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं।
पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश व हिमवर्षा के बाद जहाँ नीती. माणा घाटियाँ एक बार फिर बर्फ से पट गई हैं, वहीं क्रीड़ा केन्द्र औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग ढलानें बर्फ की मोटी चादर से ढक गई हैं।
औली में इन दिनों पर्यटकों के निरंतर आवागमन के साथ ही स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स भी संचालित हो रहे हैं। औली पहुँच रहे पर्यटक रोप.वे एवं चियरलिफ्ट का भी लुफ्त उठा रहे हैं।
ताजे हिमपात के बाद कुछ देर के लिए मौसम खुलने के बाद पर्यटक भी कमरों से निकलकर बर्फ में खेलते देखे गए।










