फोटो– विश्व विख्यात हिमक्रीडा केंन्द्र औली मे हुए ताजे हिमपात का दृश्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। औली-गौरसांे बुग्याल सहित नीती-माणा घाटियों मे जर्बदस्त हिमपात। निचले इलाको मे मूसलाधार वारीश के साथ कडाके की ठंड शुरू हो गई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है। बृहस्पतिवार को सुबह से ही औली, गौरसांे, हेमकुंुड साहिब, फूलो की घाटी, बदरीनाथ, नीती-माणा, सलूड डंुग्रा, उर्गम व चिनाप घाटी मे बर्फबारी शुरू हुई जो लगातार जारी है। ऊॅचाई वाले इलाको मे जोरदार हिमपात के साथ निचले इलाको मे मूसलाधार वारीश के कारण कडाके की ठंड शुरू हो गई है।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली ने तो पिछले डेढ माह से बर्फ की सफेद चादर ओढी है। और लगातार बर्फबारी का क्रम जारी है। औली मे बृहस्पतिबार को सुबह से बर्फबारी शुरू हुई जो समाचार भेजे जाने तक लगातार जारी थी। इस वक्त औली की खूबसूरत ढलानो मे चार से पाॅच फीट तक बर्फ जमी है। पिछले कुछ दिनो से बर्फबारी कम होने पर जोशीमठ-औली मोटर मार्ग को खोला तो गया था लेकिन फिर बर्फबारी के बाद एक बार फिर सडक संपर्क मार्ग बंद होने के आसार बन गए है। हाॅलाकि अभी भी औली मुख्य सडक से जीएमवीएन कैंपस तक का सडक मार्ग नही खोला जा सका है। और पर्यटको के वाहन अभी भी जीएमवीएन की पार्किग मे खडे है।
इधर जीएमवीएन द्वारा सात दिवसीय व चैदह दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स निरंतर जारी है। निगम के स्कीइंग प्रशिक्षक प्रदीप मंद्रवाल के अनुसार इन दिनो स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स संचालित हो रहा है। और प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के लिए निंरतर निगम के संपर्क मे है।