औली-हिमालय।
लंबी प्रतीक्षा के बाद हुई बर्फबारी के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का हुजूम उमड़
पड़ा, इस बार संयोग ही रहा कि बर्फबारी के ठीक बाद वीकेंड व गणतंत्र दिवस का अवकाश, तीन दिनों के अवकाश के चलते बड़ी संख्या मे सैलानी विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली पहुंच रहे हैं।
बर्फबारी के बाद स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स के लिए जीएमवीएन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है, जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी के अनुसार तीन दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए अलग अलग राज्यों से दस लोगों की टीम रविवार देर सायं तक औली पहुँच रही है जिन्हें सोमवार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनवरी माह के प्रारम्भ मे ही सात व चौदह दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स के लिए बुकिंग हुई थी लेकिन समय पर बर्फबारी नहीं होने के कारण बुकिंग भी वापस करनी पड़ी।
वीकेण्ड एवं गणतंत्र दिवस का अवकाश एवं बर्फबारी के बाद खुशनुमा मौसम ने पर्यटकों को औली की वादियों मे जमकर लुफ्त उठाने का भरपूर मौका दिया।
बर्फबारी के औली व अन्य पर्यटक स्थलों से जुड़े पर्यटन कारोबारियों के चेहरों की रौनक लौट गई है, पर्यटन व्यवसायी अनिल सकलानी कहते हैं कि दिसंबर व जनवरी के शुरू मे ही बर्फबारी का इंतजार रहता है जो इस बार नहीं हुआ, बर्फबारी के लिए कई बार पूजा पाठ कर मनौतियां भी मांगी गई, पर देर से ही सही पर्याप्त बर्फबारी से पर्यटकों का आवागमन बढ़ा है जिससे पर्यटन पर निर्भर सभी छोटे बड़े व्यवसायियों को लाभ मिलेगा।











