ज्योतिर्मठ।
सूखे व वनाग्नि की मार झेल रही हिमालय की वादियों मे लंबे इंतजार के बाद
वर्फ ने दस्तक दे ही दी, मौसम विभाग का पूर्वांनुमान एकदम सटीक साबित हुआ और सुबह से जहाँ ऊंचाई वाले स्थानों मे बर्फबारी शुरू हो गई थी वहीँ दोपहर होते होते निचले इलाकों मे भी बर्फ के फुवारे गिरने लगे।
नीती-माणा घाटियों के साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब-लोकपाल, फूलों की घाटी, उर्गम व चिनाप घाटी के साथ ही विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली भी बर्फ से लकदक हो गई है। बर्फबारी से ठीक पहले औली पहुंचे पर्यटकों ने कुदरती नजारों को कैमरे मे कैद तो किया ही है बर्फ के फुवारों के बीच जमकर लुफ्त उठाया।
ताजे हिमपात के बाद जोशीमठ से औली तक पूरा क्षेत्र बर्फ की चादर मे लिपट गया है, देर से ही सही बर्फबारी होने से काश्तकारों ने राहत की सांस ली तो पिछले कई दिनों से वनाग्नि की अंधाधुंध घटनाओं से परेशान वन महकमे को भी राहत मिली।











