रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ के धाम में आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है, जिससे केदारनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। वहीं यात्री भी ठंड में दर्शन कर रहे है, हालांकि ऐसे में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ लगा है।
वहीं रास्तों व मन्दिर परिसर में जमी बर्फ को हटाने के लिए डीडीआरएफ/एसडीआरएफ पुलिस व सफाई कर्मी लगे हैं।
जिला प्रशासन ने यात्रियों को रुद्रप्रयाग गौरीकुंड आदि सुरक्षित स्थानों पर रोकने की कोशिश में लगा है, ताकि केदारनाथ में किसी प्रकार से अव्यवस्था ना हो।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित खुद केदारनाथ धाम में मौजूद हैं और पूरी टीम के साथ पल पल की निगरानी कर रहे हैं।