थराली से हरेंद्र बिष्ट।
रविवार की देर सांय पिंडर घाटी के ऊंचाई पर बसे गांवों में जमकर बर्फबारी होने एवं घाटी क्षेत्र में बूंदाबांदी होने के कारण क्षेत्र में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई हैं।
रविवार को दोपहर बाद से अचानक पिंडर घाटी के घेस, हिमनी, बलाण, पिनाऊ, वांण, दिदिना, सौरीगाड़, रामपुर, तोरती आदि ऊंचाई पर बसें तमाम गांवों में बर्फबारी शुरू हो गई और देर सांय तक इन गांवों में दो से चार इंच तक बर्फ जम गई, जबकि घाटी क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से एक बार फिर से ठंड लौट आई हैं।









