
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिंडर घाटी की ऊंची पहाड़ियों पर हुएं हिमपात एवं कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी के कारण क्षेत्र में ठंड काफी अधिक बढ़ गई हैं।
को प्रात: काल से ही पूरे क्षेत्र में बादल छाए रहे। दोपहर एक बजे बाद क्षेत्र के ऊंचाई पर बसें बगुवावासा, रूपकुंड,ज्यूरागली सहित अन्य बुग्यालों में हिमपात शुरू हो गया। इसके साथ ही ऊंचाई वाले घेस, हिमानी,बलाण, पिनाऊ, वांण,दिदिना सहित अन्य ऊंचाई वाले गांवों में हल्की बूंदाबांदी होने से ठंड काफी अधिक बढ़ गई हैं। समाचार लिखे जाने तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है।
ReplyForward
|