हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। लंबे समय बाद बुग्यालों में हुए हिमपात एवं घाटी क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। हिमपात एवं बारिश से लोग किस कदर खुश हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि बारिश के बावजूद भी तीन दिवसीय देवाल कौथिंग में आएं मेलार्थी बारिश में घूमते हुए खरीददारी करते रहें।
गुरूवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे दोपहर बाद दो बजे से आली बुग्याल, वेदनी बुग्याल,बगजी बुग्याल,राजा बुग्याल,डुंगिया बुग्याल, भैकलताल, ब्रहमताल सहित ऊंचाई पर बसी पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई जबकि घाटी क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई लंबे समय बाद हुई बर्फबारी एवं बारिश ठंड बढ़ गई हैं। लंबे समय बाद हुई बर्फबारी एवं बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों में बर्फबारी एवं बारिश को लेकर किस कदर खुशी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि झमाझम बारिश के बावजूद देवाल विकास खंड मुख्यालय में आयोजित देवाल कौथिंग में मेलार्थी बारिश की चिन्ता किए बिना बाजार में घूमते हुए जमकर खरीदारी करते रहे।