रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.बी.के.शुक्ला ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का यदि स्वास्थ्य खराब होता हैँ तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है जिसके लिए पैदल यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक डाॅक्टरों की तैनाती की गई है जिनके द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।
सीएमओ शुक्ला ने जानकारी दीं कि 30 मई,2022 को 1673 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया जिसमें1218 पुरुष तथा 455 महिलाएं शामिल हैं!
वहीं अब तक ओपीडी के माध्यम से 47424 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 34513 पुरुष तथा12911महिला शामिल हैं तथा आज 111यात्रियों को आक्सीजन उपलब्ध कराया गया।अब तक 1437यात्रियों को आक्सीजन उपलब्ध कराया गया।
वहीं उन्होंने यह भी अवगत कराया कि आज 02 यात्रियों की मृत्यु हुई है जिसमें कटारी वाला प्रसुख लाल नटूरा लाल उम्र-66 वर्ष,प्लाॅट 238, श्रीगारीपुर,गुजरात तथा रामप्यारी उम्र-80 वर्ष तहसील बारन,जिला बारन राजस्थान की मृत्यु हुई,अब तक यात्रा के दौरान 51 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।












