थराली से हरेंद्र बिष्ट।
तो क्या चमोली जिले की दूरस्थ तहसील थराली का कार्यालय एक मॉडल तहसील के रूप में विकसित होगा? चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से तो कुछ इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो इस का बड़ा लाभ थराली परगना के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ तहसीलों की एक लाख से अधिक की जनता को मिल सकता है।
दरअसल आज भी थराली परगना में तमाम सुविधाएं एवं कर्मचारियों के अभाव के कारण इस क्षेत्र के तीनों तहसील क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। गाहे-बगाहे क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस परगना क्षेत्र के तहसील कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति किए जाने की मांग उठाते रहे हैं।
बीते गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण पर यहां पहुंचे चमोली जिले के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पत्रकारों से जिस तरह से वार्ता करते हुए कहा कि थराली तहसील कार्यालय में एक आधुनिक बैठक कक्ष स्थापित किये जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस मीटिंग हाल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठकों का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा उन्होंने तहसील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक बेहतरीन रेंकिंग फिनिशिंग की व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे तहसील में रखे जाने वाले जरूरी फाइलों एवं दस्तावेजों को खोजने में समय की बरबादी से बचा जा सकता है और इसका आम लोगों को काफी लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने तहसील की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए तहसील परिसर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात करते हुए कहा कि इससे आम जनता को काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा डीएम ने तहसील कार्यालय में हैल्पडेक्स भी स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि खाता खतौनी सहित तहसील कार्यालय से जारी होने वाले तमाम प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध हो सकें। अगर डीएम के निर्देश धरातल पर उतरती हैं तो तहसील कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही आम जनता को भी इसका भारी लाभ मिल सकता हैं। उधर बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष एवं देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने कहा कि देवाल तहसील क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मांग पर डीएम हुमांशु खुराना ने जल्द ही सप्ताह में तीन दिन तहसील कार्यालय थराली से तहसील देवाल में जरूरत के मुताबिक कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भेज कर वहां पर विधिवत रूप से तहसील कार्यालय का संचालन शुरू करने का आश्वासन दिया है। देवाल तहसील का संचालन शुरू होने से इस क्षेत्र की 30 हजार से अधिक की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। इस मौके पर एडवोकेट हरीश सोनी, ललित मिश्रा आदि मौजूद थे।










