प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवंार ने खेल महाकुंभ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छुपी हुई प्रतिभाओ को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।
श्री पवंार यहाॅ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण मे आयोजित ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मे नौनिहालो ने बेहतर प्रदर्शन कर खेल भावना का सम्मान किया है। उन्होने विजेता प्रतिभागियों से जिला व प्रदेश स्तर पर अब्बल प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आवहान किया।
खेल महाकुभं के तहत आयोजित हुई खेल कूद प्रतियोगिता के अंितम दिवस बाली बाल प्रतियोगिता , कबडडी प्रतियोगिता के अलावा सौ मीटर चार सौ,,आठ सौ व 15सौं मीटर दौड का आयोजन किया गया।
विजेता व उप विजेता टीमो व खिलाडियों को पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ब्लाक युवा कल्याणं अधिकारी सुबोध चंद्र ने खेल प्रतियोगिता मे सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ब्लाक स्तर पर चयनित खिलाडी अब जिला स्तरीय खेल महाकुंभ मे प्रतिभाग कर सकेगे। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की प्रस्तावित तिथियाॅ 2जनवरी से 6जनवरी के बीच है।