प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राजीव गाॅधी अभिनव आवासीय विद्यालय में छात्रावास की व्यवस्था नही होने से गरीब ग्रामीण अपने पाल्यो को महंगे किराए के मकानों पर रखने के लिए विवश हो रहे हंै। आक्रोषित अभिभावको ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज यथाशीध्र छात्रावास संचालित कराने की मंाग की है।
सीमांत विकास खंड जोशीमठ के ब्लाक मुख्यालय जोशीमठ नगर मे चार वर्ष पूर्व राजीव गाॅधी अभिनव आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई थी। जीआईसी जोशीमठ के परिसर मे संचालित इस विद्यालय मे वर्तमान के 110छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। लेकिन छात्रावास की सुविधा नही होने से प्रख्ंाड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो के अभिभावक अपने पाल्यो को जोशीमठ नगर मे किराए के मकानो मे रखकर किसी तरह अध्यापन कार्य कराने को विवश है। गौरतलब है कि सरकार के इस बेहतरीन प्रयास से निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब होनहार बच्चो को आगे की शिक्षा की निशुल्क ब्यवस्था की गई थी। इस ब्यवस्था के अंतर्गत आवास, पुस्तकें, स्कूल ड्रैस व भोजन सभी निशुल्क है। और ग्रामीण क्षेत्रो के अभिभावको ने अपने नौनिहालो के बेहतर भविष्य के लिए राजीव गाॅधी अभिनव विद्यालय का चयन भी किया।
विद्यालय स्थापना के चार वर्ष बाद भी जब छात्रावास सुविधा नही हो सकी तो यहाॅ विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रबंध समिति के अध्यक्ष बख्तावर सिह रावत की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे 110बच्चो के अभिभावको ने सरकार की हीलाहवाली पर आक्रोष ब्यक्त करते हुए कहा कि गरीब ग्रामीण चार वर्षो से मंहगा किराया देकर अपने पाल्यो को जोशीमठ मे रखा है। लेकिन सरकार की ओर से छात्रावास ब्यवस्था संचालित नही की जा रही है। आका्रेषित अभिभावको ने बैठक के बाद एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा ।
ज्ञापन मे कहा गया है कि जीआईसी जोशीमठ के पुराने छात्रावास को दुरस्त कर लिया गया है और उसमे मात्र 16कमरे है। जो निर्माण एजेंसी द्वारा विद्यालय को हस्तांतरित किया जा चुका है। ज्ञापन मे छात्रावास मे महिला तथा पुरूष वार्डन की नियुक्ति कराने,कीचन सहायक, नर्स तथा स्वीपर/चैकीदार की नियुक्ति कराने, छात्र-छात्राओ की सुरक्षा हेतु मुख्य स्थानो पर सीसीटीवी कैमेरे लगवाने, तथा आवासीय परिसर मे सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति कराने की मांग की गई है। ज्ञापन मे कहा गया है कि यदि 15 दिवसबंर तक उपरोक्त मांगो का निराकरण नही किया जाता है तो सभी अभिभावक अपने पाल्यो सहित आंदोलन व आमरण अनशन के लिए बाध्य होगे।
ज्ञापन पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बख्तावर ंिसह रावत के अलावा पीटीए अध्यक्ष जगमोहन ंिसह पंवार, सहित करीब तीन दर्जन अभिभावको के हस्ताक्षर है।
संपर्क करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0ओ0पी चैबे ने बताया कि वर्तमान मे छात्रावास के 16कमरे तैयार हो चुके है जिनमे कुल 48बच्चो की ब्यवस्था हो सकेगी। कहा कि उनके पास 40बच्चो के लिए रजाई,गददे आदि ब्यवस्था भी है लेकिन जब तक हास्टल वार्डन महिला/पुरूष की ब्यवस्था के साथ सुरक्षा कर्मियों की ब्यवस्था नही होगी तब तक हास्टल संचालित किया जाना संभव नही होगा।