रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग में श्री केदारनाथ धाम यात्रा अपने चरम पर चल रही है,जहां लोग भगवान के दर्शनों के लिए अपने परिवार जनों सहित पहुंच रहे हैं तो वही यात्रा अवधि में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत पुरुष के साथ साथ महिला पुलिस कर्मी भी निरन्तर अपनी सेवायें ईमानदारी से दे रही हैं।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ में ड्यूटीरत महिला पुलिस कार्मिकों से संवाद स्थापित कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।साथ ही निर्देश दिये गये कि वे अपनी किसी भी प्रकार की समस्या से बेझिझक उन्हें अवगत करा सकती हैं। वर्तमान समय में केदारनाथ धाम में 02 महिला उपनिरीक्षक व 03 महिला आरक्षी अपनी सेवायें दे रही हैं,जिनके द्वारा धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही खोया पाया केन्द्र में नियुक्त रहते हुए श्रद्धालुओं की निरन्तर मदद की जा रही है।












