रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग में इस समय श्री केदारनाथ धाम की यात्रा तेजी से चल रही है,यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु सभी पड़ावों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्क़ते ना हो,इसके लिए स्वयं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ विशाखा अशोक भदाणे दिन रात जमीनी निरीक्षण कर जायजा ले रही हैँ.साथ ही यात्रीयों के बीच संवाद कर उनके अनुभवों से रूबरू हो रही हैँ.उन्होंने यात्रियों से अपील की हैँ कि यात्रा पर आने से पहले मौसमकी जानकारी रखे,अपने साथ पर्याप्त गर्म कपड़े, दवाईयां लेकर आये.
आपको बता दे कि जनपद रुद्रप्रयाग की महिला पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे रात-दिन अपने फर्ज को निभाने मे जुटी हैँ,ताकि यात्रा मे आ रही श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
केदारनाथ धाम पहुंचने से पहले यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग व यात्रा के पहले पैदल पड़ाव गौरीकुण्ड में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है।ऐसे में यहां पर पुलिस व्यवस्थाओं को परखने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0विशाखा अशोक भदाणे ने औचक निरीक्षण कर सभी पुलिस कार्मिको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान सोनप्रयाग व सीतापुर स्थित पार्किंगों में वाहनों को तरतीबवार लगवाये जाने के निर्देश दिये गये ताकि अधिक से अधिक संख्या में वाहनों को यहाँ पर पार्क कराया जा सके।सोनप्रयाग में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किये जाने हेतु प्रभावी योजना के अनुरूप कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये,सोनप्रयाग शटल पार्किंग से लेकर गौरीकुण्ड तक के यातायात को नियंत्रित ढंग से चलाये जाने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान गौरीकुण्ड पहुंचकर घोड़ा पड़ाव का निरीक्षण,गौरीकुण्ड शटल पार्किंग,खोया पाया केन्द्र,बाजार व चौकी का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की नियंत्रित ढंग से आवाजाही कराये जाने के निर्देश दिये गये।मौसम खराब होने के दशा में सभी श्रद्धालुओं तक समय से मौसम सम्बन्धी जानकारी अनाउंसमेंट कराने के भी निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया कि गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के नाम उनको उपलब्ध करायें ताकि ऐसे कार्मिकों को उनके स्तर से आगामी दिनों में सम्मानित किया जा सके।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत,पुलिस उपाधीक्षक यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी,चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड कुलेन्द्र सिंह रावत,उप निरीक्षक सूरज कण्डारी सहित ड्यूटीरत पुलिस बल मौजूद रहा।