देहरादून। भाजपा नेता पूर्व दर्जाधारी रविंद्र जुगरान ने सरकार पर आरोप लगाया है कि स्पोट्र्स कोड स्थगित कर खेल जगत में राज्य सरकार अराजकता की स्थिति पैदा कर रही है। इससे खेल संघों पर कुछ लोगों का एकाधिकार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे खेल क्षेत्र में अराजकता, भाई भतीजावाद और कुछ लोगों का एकाधिकार हो जाएगा।
एक विज्ञप्ति में जुगरान ने कहा कि स्पोट्र्स कोड का विरोध वही लोग और संगठन कर रहे हैं, जिनके निजी हित प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेईमान, स्वार्थी, भाई भतीजावाद करने वाले सरकार को गुमराह कर अपने जाल में फंसा रहे हैं। स्पोट्र्स कोड खत्म करने निर्णय ऐसे लोगों के ही बहकावे में हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि स्पोट्र्स कोड स्थगित करने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे। स्पोट्र्स कोड लागू होना खेल जगत के लिए बेहतर निर्णय होगा।