

गैरसैंण। मेहलचौरी के मछबगड़ क्रीड़ा मैदान में आयोजित ब्लाक खेल प्रतियोगिता का मंगलवार देर साम को समापन हुआ। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग 600 मीटर बालक वर्ग दौड़ में गैरसैंण के शुभम बिष्ट ने प्रथम मालई के मित कुमार ने द्वितीय व मेहलचौरी के करन बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मेहलचौरी की रोशनी, आगरचटी की निकिता और मेहलचौरी की कविता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर बालक वर्ग में मेहलचौरी के रितेश, अमन और धाम देव के विराज ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिता में 50 मीटर फर्राटा दौड़ में मालई के भारतभूषण, भराड़ीसैंण के प्रियांशु और धामदेव के विराज थापा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।
बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में आगरचटी की नितिका, धामदेव की मोनिका व गैरसैंण की श्रृतिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में आदिबद्री के साहिल, गैरसैंण के प्रदीप व मेहलचौरी के प्रियांशु प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे।
मानचित्र में धामदेव के मयंक प्रथम व मालई शंकुल के सुनीता व वर्तिका दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सुलेख में आगरचटी के करन अब्बल रहे। मार्च पास्ट में मेहलचौरी तो गैरसैंण ने लोकनृत्य में पहला स्थान पाया। ब्लाक क्रीड़ा प्रतियोगिता समापन समारोह मुख्य अतिथि रहे उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों को जीवन के सर्वांगींण विकास में अहम् भूमिका रहती है। इस दौरान ब्लाक क्रीड़ा समन्वयक भागवत कोठियाल, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष
मनोज शाह, मोहन सिंह रावत मुकेश नेगी, राजेन्द्र प्रसाद, अभिषेक रावत, बबली सैंजवाल, लक्ष्मी नेगी, अल्का शाह, नरेंद्र कुंवर, रम्भा शाह, पुष्कर बिष्फोटो.गैरसैंण। मेहलचौरी के मछबगड़ क्रीड़ा मैदान में आयोजित ब्लाक खेल प्रतियोगिता का देर मंगलवार देर साम को समापन हुआ। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग 600 मीटर बालक वर्ग दौड़ में गैरसैंण के शुभम बिष्ट ने प्रथम मालई के मित कुमार ने द्वितीय व मेहलचौरी के करन बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मेहलचौरी की रोशनी, आगरचटी की निकिता और मेहलचौरी की कविता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर बालक वर्ग में मेहलचौरी के रितेश, अमन और धाम देव के विराज ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिता में 50 मीटर फर्राटा दौड़ में मालई के भारतभूषण, भराड़ीसैंण के प्रियांशु और धामदेव के विराज थापा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।
बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में आगरचटी की नितिका, धामदेव की मोनिका व गैरसैंण की श्रृतिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में आदि बद्री के साहिल, गैरसैंण के प्रदीप व मेहलचौरी के प्रियांशु प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे।
मानचित्र में धाम देव के मयंक प्रथम व मालई शंकुल के सुनीता व वर्तिका दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सुलेख में आगरचटी के करन अब्बल रहे। मार्च पास्ट में मेहलचौरी तो गैरसैंण ने लोकनृत्य में पहला स्थान पाया। ब्लाक क्रीड़ा प्रतियोगिता समापन समारोह मुख्य अतिथि रहे उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों को जीवन के सर्वांगींण विकास में अहम् भूमिका रहती है। इस दौरान ब्लाक क्रीड़ा समन्वयक भागवत कोठियाल, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष
मनोज शाह, मोहन सिंह रावत मुकेश नेगी, राजेन्द्र प्रसाद, अभिषेक रावत, बबली सैंजवाल, लक्ष्मी नेगी, अल्का शाह, नरेंद्र कुंवर, रम्भा शाह, पुष्कर बिष्ट जगदीश राम आदि तमाम शिक्षक गण मौजूद रहे। जगदीश राम आदि तमाम शिक्षक गण मौजूद रहे।