फोटो– राज्यस्तरीय कबडडी खिलाडी प्रेरणा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राज्य स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता मंे उम्दा प्रदर्शन करने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई।
प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम करछौ की सातवी कक्षा की छात्रा प्रेरणा ने अंडर 14 कबडडी प्रतियोगिता मे राज्यस्तर पर प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन किया है। जूनियर हाईस्कूल करछौ की छात्रा प्रेरणा ने ग्रामीण परिवेश व खेल मैदान के अभाव के वावजूद ब्लाक व जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया। जिलास्तर से ही प्रेरणा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
बीती 23 व 24नवबंर को ़ऋषिकेश मे आयेाजित राज्य स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता मे प्रेरणा ने शानदार प्रदर्शन कर सीमांत क्षेत्र जोशीमठ व करछौ गाॅव का नाम रोशन किया है। प्रेरणा करछौ गाॅव के भरत सिंह फरस्वांण की पुत्री है। और इसे खेल मे प्रोत्साहित करने मे जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक पुष्कर सिंह फरस्वांण व ब्लाक खेल कोर्डिनेटर आरएस भंडारी के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार का विशेष योगदान रहा ।
पूर्व सैनिक संगठन के जिला कोर्डिनेटर भागवत प्रसाद थपलियाल ने सुदूरवर्ती ग्राम करछौ की बालिका द्वारा राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय के शिक्षको का आभार जताते हुए इस प्रकार की छुपी हुई प्रतिभाओ को बेहतर मंच दिए जाने मे निरंतर सहयोग की अपेक्षा की।