प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक जोशीमठ द्वारा आर सेठी के माध्यम से ऋषि गंगा.तपोवन क्षेत्र में हुए विनाशकारी जल प्रलय से प्रभावित 14 ग्राम पंचायतों के 42 बीपीएल परिवारों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार से जोड़ने के उदेश्य से नीती घाटी के केन्द्र स्थल लाता मे 13 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण मे महिलाओं को ऊनी शॉल, पंखी, डिजाइनदार सूट के कपड़े, तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण आपदा प्रभावित क्षेत्रों की 18 से45 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को दिया गया।
13 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह के अवसर पर स्टेट बैंक जोशीमठ के मुख्य प्रबंधक जी एस रावत ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी 42 महिलाओं को रांच व प्रशस्ति पत्र वितरित किए।
समापन कार्यक्रम मे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली मूक बधिर महिला दमयंती देवी राणा जिन्होंने इस प्रशिक्षण में पहला स्थान हासिल कियाए उन्हें विशेष पुरुष्कार से सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर आर सेठी, के अखिलेश, मुख्य प्रशिक्षक देवेन्द्र राणा, मास्टर ट्रेनर मंजू चौहान व कमला रावत तथा बुनकर सेवा केन्द्र चमोली की कांति देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।