स्टेट प्रेस क्लब की एक बैठक देहरादून में आज आयोजित की गई, जिसमें प्रदेशभर से आए 13 जनपदों के पत्रकारों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी और महामंत्री कमल जगाती, को चुना गया।
चंद्रशेखर जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के लगभग सभी जिलों से पत्रकार बैठक में पहुंचे। उत्तराखंड में पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए स्टेल लेबल क्लब का पहला उद्देश्य पत्रकारों की लड़ाई को एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया गया। राजधानी समेत, नैनीताल और गैरसैंण में पत्रकारों को निवास के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी क्लब ने ली। नवगठित क्लब को पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंजीकरण के बाद क्लब की प्रदेशव्यापी गतिविधियों को संचालित करने को प्राथमिकता दी गई। बड़ी संख्या में पत्रकार इस बैठक में भाग लेने पहुंचे।
वक्ताओं ने प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं समेत क्लब की रूप रेखा पर चर्चा की , उत्तराखंड प्रदेश के समस्त पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए अब राज्य प्रेस क्लब का गठन प्रदेशभर के सभी पत्रकारों की उपस्थिति के साथ देहरादून में किया गया। प्रदेश के पांच जनपदों के प्रेस क्लब अध्यक्षो ने अपने जिलों के प्रेस क्लब को स्टेट प्रेस क्लब से जुड़ने की घोषणा भी की।
देहरादून और नैनीताल समेत अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों में पत्रकारों के लिए सरकारी गेस्ट हाउसों में रहने की व्यवस्थाओं सबंधी समाधान करने को कहा गया । जिससे प्रदेश के पत्रकार अपने प्रदेश के पी डब्लू डी गेस्ट हाउस मैं सुगमता से रह सके। बैठक मे कुमाऊ और गढ़वाल मंडल के सैकड़ो पत्रकारों ने प्रतिभाग किया । मोजूदा पत्रकारो के सदन ने सदस्यों में ने प्रेस क्लब पदाधिकारी चुने जो पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करेंगे । कोर कमेटी सदस्य आशीष कुमार ध्यानी, आशुतोष डिमरी और आशीष गोयल की उपस्थिति में
अध्य्क्ष पद पर विश्वजीत सिंह नेगी, महामंत्री कमल जगती व कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा चुने गए। प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट (टिहरी )संजय तलवार (नैनीताल) सचिव पद पर नंदन सिंह बिष्ट (चमोली )अधीर यादव (देहरादून) भास्कर पोखरियाल (उधम सिंह नगर ) ग्रीस बिष्ट (चंपावत) संप्रेक्षक चंद्रशेखर जोशी वह कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री हरीश कोठारी ,वशी जैदी विनीत उपाध्याय (टाइम्स ऑफ इंडिया), कैलाश पांडे ,वीके डोभाल ,कपिल रतूड़ी (पौडी मौके ) नवनिर्वाचित हुए ।
अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी ने सभी पत्रकारों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रदेश भर के पत्रकार साथियों को एक साथ संगठित कर एक माला में पिरोने का कार्य किया जाएगा । नवनिर्वाचित महामंत्री कमल जगाती ने कहा कि वह पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार व सरकार द्वारा की जा रही दमनकारी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल हमेसा पत्रकार हितों के लिए खड़े रहेंगे।
इस मौके पर, एनएस सेठी , कपिल रतूड़ी, कोटद्वार, नन्दन सिंह बिष्ट, चमोली, अनिल मित्तल, देहरादून, सन्दीप नेगी, देहरादून, भूपेन्द्र रावत, हल्द्वानी, तारा जोशी, हल्द्वानी, चंद्रशेखर जोशी, देहरादून, शंकर सिंह भाटिया देहरादून, हरीश कोठारी देहरादून, विनोद नेगी, विकासनगर, विनीत उपाध्याय टाइम्स ऑफ इंडिया, नैनीताल, हिमांशु गढ़िया बागेश्वर, कैलाश पांडे संडे पोस्ट चंपावत, अखिल जोशी बागेश्वर, दीपक जुयाल देहरादून, वी.के. डोभाल मसूरी, दिनेश जोशी हल्द्वानी, प्रवीण चोपड़ा हल्द्वानी, भास्कर पोखरियाल रुद्रपुर, राजीव चावला रूद्रपुर, रंजीत कुमार रुद्रपुर, हरेंद्र प्रसाद, देहरादून, गौरव, देहरादून, गोविंद सिंह बिष्ट नई टेहरी, वशी जैदी गुणानंद, बलवीर सिंह नेगी टेहरी, जय सिंह रावत देहरादून, प्रकाश रावत चमोली, देवेंद्र सिंह चमोली आदि मौजूद रहे ।