काली नदी की बाढ़ से बचने दार्चूला को बचाने के लिए नेपाल ने अपनी तरफ तटबंध कार्य पूर्ण कर लिया है, लेकिन भारत के धारचूला को बचाने के लिए किए जा रहे तटबंध कार्य को रोकने के लिए नेपाल की तरफ से लगातार पत्थरबाजी की जा रही है।
आज 11 बजे नेपाल की तरफ से भारत के धारचूला में चल रहे तटबंध कार्य पर नेपाल पुलिस के सम्मुख ही गुलेल से पत्थरों की बरसात कर दी गई। जिससे भारत की तरफ एक डम्पर का शीशा टूट गया और पोकलैंड मशीन को नुकसान हुआ है। डम्पर के चालक के हाथ में नेपाल से हुई पत्थरबाजी से चोट पहुंची है।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता फरजान अहमद ने नेपाल की इस घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कहा इस तरह नेपाल चाल चल भारत की सहनशील रवैये का फायदा उठा रहा है।
तटबंध कार्य के प्रोजेक्ट मैनेजर इन्द्रजीत शर्मा ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। लगातार वार्ता के बाद भी प्रशासन के नाक के नीचे पत्थरबाजी होना दुखद है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय प्रशासन सुरक्षा दे अन्यथा हम काम बन्द कर देंगे।
धारचूला से नदीम परवेज की रिपोर्ट
बाइट- सिचाई विभाग अधिशासी अभियंता धारचूला
बाइट- इन्द्रजीत शर्मा कार्यदायी संस्था धारचूला












