डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका प्रशासन द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। सोमवार को पालिका की टीम ने नगर क्षेत्र के भानियावाला में अभियान चलाकर कार्रवाई की और कुल 09 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र के भानियावाला में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया किया गया। अभियान के दौरान एक विक्रेता पर 05 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं, निरीक्षण के दौरान कुछ दुकान स्वामियों द्वारा दुकान का कूड़ा बाहर फेंकने पर उक्त लोगों से कुल चार हजार रुपये का आर्थिक दंड वसूला गया।