उत्तराखंड में राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के शासनादेश के आधार पर याचिका को निस्तारित कर दिया है। इसके बाद से चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र संगठनों में भारी रोष है । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर से छात्र संघ समिति ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, सरकार आगामी केदारनाथ उप चुनाव की हार के डर से छात्रसंघ चुनाव से पीछे हटी।
छात्र संघ समिति के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता के मुख्यद्वार पर नारेबाजी कर प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का पुतला फूंका और महाविद्यालय में ताला बंदी करी।डिग्री कॉलेज मालदेवता रायपुर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने तालाबंदी कर दी। साथ ही कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करते हुए छात्रों एवं छात्र नेताओं ने समस्त महाविद्यालय प्रशाशन मुख्य द्वार से बाहर कर दिया तथा छात्रसंघ चुनाव की मांग की। छात्रों ने कहा, छात्रसंघ चुनाव छात्रों का हित है, लेकिन सरकार छात्र हितों को दबाने का काम कर रही है। छात्रों ने चेतावनी दी कि महाविद्यालयों में चुनाव नहीं कराए गए तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस बीच महाविद्यालय प्रशाशन ने पुलिस बल को बुलाया दिया और छात्रों की उनसे झड़प और धक्का मुक्की हो गई। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप पंवार, आदित्य कंडारी छात्र संघ अध्यक्ष,
मनीष रावत विवि ० प्रतिनिधि , छात्र नेता अंकुश चौहान , अजय रावत, संदीप पंवार, आदर्श राठौर,पवन मैन्दोली, देवांग रोहिला , सचिन पंवार ,शशांक, ज्योति, प्रियंका तथा अन्य सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।